हाथरस- सावन मास के तीसरे सोमवार को श्री गोपेश्वर नाथ सेवा समिति के द्वारा श्री गोपेश्वर नाथ मन्दिर पर देवाधिदेव महादेव बाबा श्री गोपेश्वर नाथ जी महाराज का गौदुग्ध, दही, घी शहद बूरा आदि सामग्री से विधिवत पंचामृत अभिषेक किया और भोग प्रसादी अर्पित कर लगाया। शाम को बाबा श्री गोपेश्वर नाथ जी महाराज के भव्य व दिव्य तथा अद्भूत दूध की धार के दर्शन हुए । बड़ी भारी मे संख्या भक्तों ने बाबा के दर्शन किए
श्री गोपेश्वर नाथ सेवा समिति द्वारा शाम को खीर की प्रसादी का भोग लगाकर भक्तों की वितरित किया गया। हजारों की संख्या मे शिव भक्तों ने बडी श्रद्धा भाव के साथ प्रसादी को ग्रहण की। शाम से ही समूचा मन्दिर परिसर रंग विरंगी लाइटों व गुब्बारों से जगमगाता रहा है। मन्दिर पर गोपेश्वर बाबा के जय कारे गूंजते रहे।
श्री गोपेश्वर नाथ सेवा समिति के प्रमुख प्रमोद कौशिक, बृजेश चन्द्र मिश्र, पवन अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, अमित अग्रवाल, कृष्णगोपाल सारड़ा, सुजीत पचौरी, रवि वर्मा, गोपाल गर्ग, आशीष रस्तोगी, डाo रघुकुलतिलक दुबे, चिन्टू कैटर्स, नितिन बागला, अनमोल गुप्ता,लखन वार्ष्णेय, अकिंत अग्रवाल आदि मौजूद थे।