कांग्रेसियों ने किसानों की मांग को लेकर दिया धरना सौंपा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन

हाथरस। प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर तहसील सासनी कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वधान में ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार (सनी) ब्लॉक उपाध्यक्ष अरुन कुमार के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कार्यालय पर भारी संख्या में कांग्रेस जनों ने किसानों की खाद बिजली पानी की समस्याओं के निराकरण को लेकर के जोरदार धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया। जिसमें पूरे प्रदेश में खाद की जमकर हो रही कालाबाजारी पर तुरंत रोक लगाने समुचित बिजली आपूर्ति दिलाने की मांग की गई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सासनी कमेटी के दर्जनों पदाधिकारीगण एवं वरिष्ठ कांग्रेसी उपजिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्रित हुए। वहां जोरदार नारेबाजी के बीच धरना सभा कर किसानों की हो रही समस्याओं को उठाया गया। सभा की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार (सनी )संचालन मुख्य प्रवक्ता डॉ बंटी कुमार ने किया। सभा में बक्ताओ ने कहा कि जनपद में खाद बिजली पानी के लिए किसान दर-दर भटक रहा है कोई सुनने वाला नहीं है खाद की धड़ाधड़ से कालाबाजारी हो रही है आम किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है समय से वह पर्याप्त बिजली आपूर्ति न होने से धान की फसल सूख रही है किसानों की फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है इससे भाजपा की डबल इंजन की सरकार का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है किसानों के लिए किए गए वादे जुमला साबित हो रहे हैं किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो कांग्रेस जन बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं । धरना प्रदर्शन में ब्लॉक उपाध्यक्ष व मण्डल प्रवक्ता प्रशांत कुमार,अरुण कुमार,विकास, रोहित, अजय अंकित,अतुल,कपिल कुमार,राजकुमार, धर्मेंद्र कुमार,अंकित कुमार,भूपेश कुमार कर्दम सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद थे
ज्ञापन देने के बाद ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार( सनी) व ब्लॉक उपाध्यक्ष अरुन कुमार, ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!