जिला स्तरीय जूनियर बालक व बालिका टेबल टेनिस का ट्रायल

हाथरस। उप क्रीड़ा अधिकारी, हाथरस ने अवगत कराया है कि दिनांक 04 से 06 अगस्त, 2025 तक आगरा में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक/बालिका टेबल टेनिस प्रतियोगिता से पूर्व आज दिनांक 22.07.2025 कलेजिला खेल कार्यालय, हाथरस द्वारा जिला स्तरीय जूनियर बालक / बालिका टेबल टेनिस का चयन/ट्रायल विनायक इण्टरनेशनल स्कूल, हाथरस में उप क्रीड़ा अधिकारी, श्री काशी नरेश यादव द्वारा आयोजित करायी गयी, तथा मण्डलीय चयन / ट्रायल्स दिनांक 23 जुलाई, 2025 को अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम, अलीगढ में होगी।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राधानाचार्या श्रीमति चारू गुप्ता व उपप्रधानाचार्य श्रीमति करीना सिंघल विद्यालय के पी०टी०आई० श्री विवेक कुमार गुप्ता उपस्थित रहे, तथा जिला स्तरीय टीम के बालक वर्ग में दिव्य चौधरी, आर्यन हिण्डोल व बालिका वर्ग में साक्षी, निशा चौधरी का चयन किया गया।

error: Content is protected !!