हाथरस। सांसद राजवीर दिलेर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में आयोजित दिशा की बैठक में दिशा के सदस्य योगेश शर्मा ने सासनी के गंदे नाले का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि समामई रूहल के पास से निकल रहे गंदे नाले को वर्षो पहले गंग नहर घोषित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि गंग नहर घोषित होने के बाबजूद गंग नहर उपेक्षा की शिकार रही है। यही कारण है कि सासनी के गंदे नाले को वर्षो पहले गंग नगर घोषित होने के बाद भी आज तक उसमें पानी नही छोड़ा गया। जिसके कारण वह गंदा नाले के रूप में परिवर्तित हो गया है। उन्होने जिलाधिकारी को बताया कि समामई रूहल पर गंग नहर घोषित होने का बोर्ड भी सम्बंधित विभाग ने लगाया हुआ है। उन्होंने जल्द पानी छोड़ने को कहा जिससे आसपास के किसानों को लाभ मिल सके।