हाथरस । माननीय सांसद राजवीर दिलेर की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय, निगरानी समिति दिशा की बैठक सोमवार को अपरान्ह कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। मा0 सांसद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी अपने देश में ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व में फैली हुई है। हम सभी का यह प्रयास रहे कि एक-दूसरे को कोरोना से बचाव हेतु प्रेरित करें, हर हाल में कोरोना को हराना है।
माननीय सांसद दिलेर ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जिले के प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ पाने से वंचित नहीं रहना चाहिए। सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क, शौचालय, पानी की टंकी, आवास आदि का चयन करते समय क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से सुझाव एवं प्रस्ताव लिए जाएं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमित किसान भाईयों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए, जिससे कि वे भी अपने स्तर से क्षेत्रीय लोगों को सूचित कर सकें।
मा0 सांसद ने बैठक में गत बैठक की अनुपालन आख्या, भारत सरकार द्वारा संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, ग्रामीण कौशल एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री शहरी व ग्रामीण आवास, स्वच्छ भारत मिशन शहरी व ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल/अमृत एवं स्मार्टसीटी योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, समाज कल्याण, उज्ज्वला योजना, डिजिटल इण्डिया/टेलीकाॅम आदि की गहनता से समीक्षा की।
बैठक के दौरान मा0 विधायक गणों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति के दौरान कटौती तथा जर्जर तारों एवं जनपद की खराब सड़कों के सम्बन्ध में शिकायत की। मा0 सांसद ने नाराजगी जाहिर करते हुए विद्युत आपूर्ति रोस्टर के अनुसार एवं जर्जर तारों बदलने हेतु एक्सीयन विद्युत एवं सड़कों की मरम्मत करने हेतु एक्सीयन पीडब्लूडी को निर्देश दियें। इसी प्रकार प्रवासी मजदूरों के रजिस्टेशन का डाटा एवं मनरेगा के तहत लगाये गये मजदूरों के सम्बन्ध की सूचना लिखित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। जिला विकास अधिकारी अवधेश कुमार यादव ने बताया कि एनआरएलएम के तहत 22 समहो का गठन किया गया है। उन्होने सिचाई खण्ड हाथरस को वित्तिय वर्ष नहरो तथा रजवाहों की सफाई के सम्बन्ध में रोस्टर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिला समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि वृद्धा, विधवा, दिव्यांग जन पेशन योजना के तहत लाभार्थियों को प्रथम किस्त का भुगतान किया जा चुका है। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 229 लोगो को लाभान्वित किया गया है। पीओं डूडा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत 11267 का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके सापे़क्ष 5944 लोगो को लाभान्वित किया गया है। मा0 सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवासों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। सांसद ने कहा कि गरीबों हेतु वितरित किए जाने वाले राशन वितरण के तहत और अधिक सुधार किया जाए, जिससे कि गरीबों को उनका राशन पूरा मिल सके।
मुख्य विकास अधिकरी आर0 बी0 भास्कर ने बैठक में समस्त योजनाओं का विस्तृत विवरण जनप्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत किया। बैठक के अंत मे जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा बैठक में दिये गये सुझावों पर शीघ्र अमल कराने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर मा0 विधायक सदर हरी शंकर माहौर, मा0 विधायक सि0राऊ वीरेन्द्र सिंह राणा, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, नगर पालिका अध्यक्ष हाथरस आशीष शर्मा, ब्लाक प्रमुख हसायन सुमन्त किशोर, दिशा के सदस्य योगेश शर्मा ,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बृजेश राठौर, प्रभागीय वनाधिकारी एम0के0 शुक्ला, परियोजना निर्देश अश्वनी कुमार मिश्र, उप निदेशक कृषि एच0एन0 सिंह, जिला विद्यालय सुनील कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार मिश्र, जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह, एक्सीयन पीडब्ल्यूडी, एक्सीयन विद्युत, एक्सीयन जल निगम,, अधिकारीगड, जनप्रतिनिधि तथा अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।