हाथरस। कारगिल शहीद दिवस के अवसर पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता मेला श्री दाऊजी महाराज परिसर किला गेट स्थित शहीद स्तंभ पर पहुंचे जहां संध्या कालीन मोमबत्ती जलाकर माला चढ़ाकर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद कुमार कर्दम ने कहा कि इस देश पर मर मिटने वाले शहीदों को कांग्रेस पार्टी बारंबार नमन करती है और नमन करती है उन मां ओं को जिन्होंने ऐसे लाल को पैदा किया जो इस देश पर कुर्बान हुए एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अविनाश पचौरी एवं सत्य प्रकाश राजा रंगीला ने कहा की कारगिल युद्ध में जो बोफोर्स ने हमें युद्ध में विजय दिलाई हमारे जवानों में जज्बा भरा शहीद जवानों के साथ साथ हम देश के पूर्व प्रधानमंत्री शहीद राजीव गांधी को भी नमन करते हैं। कार्यक्रम में डॉक्टर विष्णु गुप्ता गिर्राज सिंह गहलोत कपिल नरूला पन्नालाल राकेश बाबू गांधी संतोष उपाध्याय श्रीमती श्यामला देवी अनिल कुमार रंगीला पंडित शिवकुमार कौशिक बृजमोहन शर्मा राधेश्याम अग्निहोत्री मोहम्मद ताहिर विकास शर्मा संजय कप्तान आदि मौजूद थे।