हाथरस। नेकी की दुकान द्वारा हरीयाली तीज के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया अम्बेडकर पार्क, सिटी स्टेशन, अलग – अलग जगह पौधा रोपण किये गए जिसमे की पीपल, कनजी,अशोक,गुलाब के पौधे लगाए गए। समय-समय पर पौधे लगाने का जोर दिया जाता है। पेड़ों के रोपण के विभिन्न लाभ हैं कि हम इस धरती पर जीवित क्यों हैं। वे जीवन देने वाली ऑक्सीजन गैस प्रदान करते हैं जिसके बिना इस ग्रह पर हमारा अस्तित्व असंभव है। इसके अलावा पेड़ों के रोपण के कई अन्य लाभ हैं। वृक्षारोपण के कई फायदे हैं। उनके द्वारा मिलने वाले कुछ पक्षियों और जानवरों के लिए भोजन और आश्रय प्रदान करना और गर्मियों के दिनों में छाया प्रदान करना शामिल है।पेड़ों न केवल कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं बल्कि वातावरण से कई अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वातावरण को ताजगी मिलती है। अधिक से अधिक पेड़ लगाने से प्रदूषित हवा से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।
जिसमें दीपक शर्मा जी अध्यक्ष नेकी की दुकान ,महेंद्र लाम्वा जी कोषाध्यक्ष नेकी की दुकान संजीव जैन ,(भूरा भाई) प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर जैन युवा महासभा उत्तर प्रदेश ,सौरभ जैन (रानु) हाथरस टीम लीडर दिगम्बर जैन युवा महासभा
डॉ०शुभम वर्मा, अंकुर अग्रवाल,मनीष जैन,अभिषेक,नीरव नमन जैन, मंजीत मेरठ पंकज जैन, उपस्थित रहे।