हाथरस। हिंदू जागरण मंच के प्रमुख पदाधिकारियों ने आज पुराने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित यातायात कार्यालय में पहुंचकर यातायात निरीक्षक का घेराव किया और गुंडा टैक्स वसूलने वाले अवैध ठेकेदारों के इशारे पर टेंपो चालकों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा अनावश्यक रूप से परेशान करने का कड़ा विरोध किया। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों द्वारा यातायात निरीक्षक जगवीर सिंह यादव को बताया गया गुंडा टैक्स वसूलने वाले ठेकेदार टेंपो चालकों को धमकी दे रहे हैं कि वह ट्रैफिक पुलिस की सहायता से उनके टेंपो को नहीं चलने देंगे और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी अवैध ठेकेदारों के इशारे पर टेंपो चालकों को अवैध रूप से परेशान कर रहे हैं और खड़े टेंपो का 2 से ₹3000 तक का चालान कर रहे हैं । हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने यातायात निरीक्षक से कहा की जब उत्तर प्रदेश सरकार ने सारे ठेके समाप्त कर दिए हैं तो ट्रैफिक पुलिस क्यों अवैध ठेकेदारों की मदद कर रही है। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सरकार के सुशासन के दावे की यातायात पुलिस हाथरस में हवा निकाल रही है टेंपो चालकों के साथ गुंडा टैक्स वसूलने वाले अवैध ठेकेदारों के इशारे पर यातायात पुलिस का यह रवैया किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस विषय को उच्चाधिकारियों के समक्ष भी रखा जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो सड़कों पर आंदोलन भी किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन आर्य जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा जिला उपाध्यक्ष रमन बिहारी शर्मा जिला मंत्री रविंद्र रावत युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष शिवम शर्मा नगर लैंड जेहाद प्रमुख सोनू कश्यप नगर स्वाबलंबन प्रमुख लोकेश अग्रवाल अभिषेक राज आदि लोग उपस्थित रहे।