कोरोना जॉच के नाम पर लापरवाही, अलग—अलग पैथोलॉजी सेंटर पर अलग—अलग रिपोर्ट

एटा। एक ओर कोरोना का कहन थमने का नाम नही ले रहा है वहीं दूसरी ओर कोरोना को लेकर लापरवाही की घटनाऐं लगातार सामने आ रही हैं। एटा जिले में एक घटना सामने आई है जिसमें एक ही युवक की दो अलग अलग कोरोना रिपोर्ट सामने आईं एक रिपोर्ट निगेटिव आई तो दूसरी पॉजिटिव। अलीगंज निवासी अभय गुप्ता के ताऊ राजकुमार गुप्ता और उनके बेटे सोनू गुप्ता की सप्ताह भर पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद अभय गुप्ता की कोरोना जॉच हुई तो उनकी जॉच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। ये जॉच रिपोर्ट जे.एन. मेड़ीकल कॉलेज अलीगढ़ से आई थी। वहीं कुछ दिन बाद अभय गुप्ता की तबियत बिगढ़ने पर उन्हे सैफई मेड़ीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई। पहली रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद से अभय गुप्ता बेफिक्र होकर रह रहा था। एक ही व्यक्ति की अलग-अलग कोरोना रिपोर्ट आने के बाद से जिले में टेस्टिंग को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही हैं और टेस्टिंग को लेकर कई तरह के सवाल लोगों के मन में उठ रहे हैं।

error: Content is protected !!