हाथरस । जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आसरा योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन आवास परियोजना ढकपुरा रोड निकट माया टाकीज, का निरीक्षण किया। जिनका निर्माण कार्यदायी संस्था सी0एण्ड डी0एस0 द्वारा किया जा रहा है।
परियोजना अधिकारी डूडा अनुराग गर्ग ने जानकारी देते हुये बताया कि अवासों का निर्माण दिनांक 26 मार्च 2015 द्वारा प्राप्त स्वीकृति के तहत किया जा रहा है। योजना की स्वीकृत लागत रू0 313.64 लाख के सापेक्ष समस्त धनराशि दो किश्तों में शासन द्वारा अवमुक्त की जा चुकी है। योजना के अन्तर्गत 60 रिलोकेशन आवासों का निर्माण स्थल विकास कार्यों सहित किया जाना प्रस्तावित है। जी़-3 टाइप के 36 आवासों का निर्माण प्रथम किश्त की धनराशि से पूर्ण किया जा चुका है। अवशेष 24 आवासों का निर्माण दूसरी किश्त की धनराशि से किया जा रहा है। जिनमें से 12 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया तथा 12 आवासों में रंगाई-पुताई का कार्य प्रगति पर है। अब तक निर्माण कार्य में रू0 290.29 लाख का व्यय किया जा चुका है तथा कार्य की भौतिक प्रगति लगभग 92 प्रतिशत है।
निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन आवासों की दीवारों पर किये जा रहे प्लास्टर कि गुणवता, सीढ़ियों पर टूटी हुई ईंटें के प्रयोग होने तथा रसोई घर की स्लेब कास्ट मानक के अनुरूप न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुये कार्यदायी संस्था सी०एण्ड डी0एस0 को प्लास्टर की कमियों को दूर करने, सीढ़ी में टूटी ईंटों को बदलने तथा रसोई घर की स्लेब को मानक के अनुरूप बनाने के निर्देश दिये। जिलधिकारी ने परिसर की साफ-सफाई, जल निकासी की व्यवस्था करते हुए आवासों का निर्माण 30 दिन के अन्दर गुणवत्ता पूर्ण मानक के अनुसार पूर्ण करने तथा आवासों में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने के साथ ही खाली कराने के निर्देश दियें।