हाथरस । जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने निर्माणाधीन अग्निशमन केन्द्र, बिजाहरी सासनी का निरीक्षण किया जो कि उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा बनाया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान इंजीनियर पी0 एस0 गुप्ता उपस्थित मिले। पी0 एस0 गुप्ता ने बताया कि भवन की कुल लागत 704.60 लाख है। लागत धनराशि के सापेक्ष 174 लाख की धनराशि कार्यदायी संस्था को प्राप्त हो गई है। प्राप्त धनराशि के सापेक्ष निर्माण कार्य कराया जा रहा है। भवन निर्माण का कार्य दिनांक 24 जनवरी 2020 से प्रारम्भ किया गया था तथा भवन का निर्माण कार्य 24 जुलाई 2021 तब पूर्ण किया जाना है। उन्होंने बताया कि अग्निशमन केंद्र में 24 बी-टाइप के आवास तथा 02 ए-टाइप के आवासों का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में 18 मजदूर वर्तमान में कार्य कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने मजदूरों की संख्या में वृद्धि करने एवं निर्माण कार्य को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिये। जांच के दौरान यदि गुणवत्ता में कमी पाई गई तो उसकी जिम्मेदारी कायदायी संस्था की तय की जायेगी।