हाथरस। हिस्ट्रीशीटरों के विरुद्ध योगी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीत की चहुँओर तारीफ हो रही है। मुख्यमंत्री योगी प्रदेश में अमन चैन के साथ राम राज्य लाने के प्रति दृणसंकल्पित है। आज भाजपा सरकार में सभी स्वयँ को सुरक्षित महसूस कर रहे है।अपराधियों के हौसलें पूरी तरह पस्त हो चुके है। उक्त बातें भाजपा नगराध्यक्ष शरद माहेश्वरी भव्य प्रभात के प्रतिनिधि आशीष सेंगर से बातचीत में कही। भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने विकास दुबे एनकाउंटर मामले मे टिप्पणी करते हुए यह कहा कि ईश्वर जब विकास की गाड़ी रास्ता करता है तय ,तो विनाश की गाड़ी भी पलटना तय ,ईश्वर जो भी करता है अच्छा करता है ,आगे जो भी होगा बो इससे भी अच्छा ही होगा,अब मैं सरकार से निवेदन करता हूँ कि हर शहर मे छुपे दुर्दांत हिस्ट्रीशीटरों पर भी तुरंत एक्शन लें । हिस्ट्रीशीटरों के विरुद्ध योगी सरकार की कार्यवाही की पूरे देश मे चर्चा है । इससे अपराधियों के हौसलें पस्त होंगें जिससे आम जनता को और राहत की सांस मिलेगी
उनके साथ भाजपा की नगर टीम से उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी वार्ष्णेय,वीरेंद्र गुप्ता कप्तान,बबिता वर्मा,हरीश सैंगर,अर्जुन बाल्मीकि, मोहित शर्मा,रजत अग्रवाल,भूपेंद्र कौशिक उपस्तिथ थे।