नेहरू युवा केंद्र ने गांव ऐहन में किया बृक्षारोपण, सभी एक बृक्ष लगाने का ले संकल्प : रॉकी चौहान

हाथरस। वन महोत्सव सप्ताह के समापन के मौके पर नेहरू युवा केंद्र हाथरस के आदेशानुसार वन महोत्सव गांव ऐहन में मनाया गया। जिसके अन्तर्गत 50 पौधे लगाए व उनकी देखभाल करने के 10 लोगों को अपने अपने नाम से लगाए गए पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी दी।नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक रॉकी चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में वर्षाकाल 2020 में ‘कुपोषण एवं जैव विविधता’ पर आधारित कार्यक्रम के तहत 25 करोड़ वृक्षारोपण करने का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत पूरे प्रदेश में वृद्ध स्तर पर पौधरोपण किया गया है। नेहरू युवा केंद्र हाथरस समस्त देशवासियों एवं प्रदेश वासियों से अपील करता है कि हरियाली युक्त देश बनाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए। क्योंकि अभी मानसून आने वाला है और इस मौसम में लगाए हुए पौधों के जिंदा रहने की संभावना अधिक रहती है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान में भाग ले और पौधारोपण करें। इसके अलावा सभी से यह अनुरोध किया कि जब भी परिवार में कोई भी मांगलिक अवसर जैसे बेटा बेटी का जन्म, विवाह, शादी की सालगिरह आदि विशेष दिन पर हम संकल्प लें कि परिवार के साथ एक पौधा का रोपण कर इस खुशी के दिन को मनाएंगे। पौधारोपण कर उनकी जिम्मेदारी लेने की शपथ विशाल भारद्वाज ने दिलाई और कहा कि जिस तरह हम अपने बच्चो की देखभाल करते हैं उसी प्रकार पेड़ भी हमारे अपने है। उनकी ही सुरक्षा करने से हमे स्वच्छ वातावरण मिलेगा। पौधारोपण करने वालों में कुलदीप शर्मा,विशाल,रवी, सनी,सोहित,सैंकी,छोटू,मोहित आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!