हाथरस। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के क्रम में आज दिनांक 23/05/2023 को जिलाधिकारी श्रीमती अर्चना वर्मा जी के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री सीमा मौर्या के मार्गदर्शन में रेलवे स्टेशन हाथरस, तालाब चौराहा रोडवेज बस स्टैंड हाथरस एवं बोहरे वाली देवी मन्दिर एवं आसपास क्षेत्रो में सड़क पर जीवन यापन करने वाले बच्चों व बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान महिला कल्याण विभाग, पुलिस विभाग एवं श्रम विभाग हाथरस द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया। अभियान में बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के चिन्हीकरण एवं पुनर्वास हेतु यात्रियों, दुकानदारों व वेंडर्स एवं आमजन को जागरूक किया गया।
संरक्षण अधिकारी विमल कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चे इस देश की धरोहर हैं और देश के भविष्य हैं ,इसलिए बच्चों की शिक्षा, पालन पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति संबंधित अभिभावक/ संरक्षक को विशेष ध्यान देना चाहिए, भिक्षावृत्ति में लिप्त नहीं करना चाहिए क्योंकि भिक्षावृत्ति किसी भी समाज के लिए व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिशाप है।
बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री विनोद चौधरी ने कहा बच्चों के हितार्थ जीवन को देखते हुए बाल श्रम कराना दंडनीय अपराध है।
अभियान के दौरान बस स्टैंड के आसपास क्षेत्र में एक होटल पर नाबालिक बालक कार्य करते हुए मिला जिस पर बाल श्रम विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की गई साथ ही होटल के मालिक को बच्चों से कार्य न कराने की हिदायत दी गई ।
महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम एवं पूरी टीम ने सभी यात्रियों, दुकानदारों एवं व्यवसायियों से अपील कि 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों वा किशोरों को भिक्षावृत्ति में लिप्त पाए या भीख मांगते हुए देखे तो तुरंत चाइल्डलाइन टोल फ्री नम्बर 1098 एवं 112 पर सूचित करे।
अभियान में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती बबिता अग्रवाल, सदस्य श्री भानु प्रताप सिंह , श्रम प्रवर्तन अधिकारी मोहम्मद आजम , मनीष पाठक, अमित दीक्षित, एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उप निरीक्षक श्री नरेंद्र पाल सिंह, उपनिरीक्षक श्री सोनू राजौरा ,हेड कांस्टेबल योगेश सेंगर ,महिला आरक्षी सफुग्ता ,श्रीमती अंजलि , वन स्टॉप सेन्टर फरिहा नोशी, श्रीमती प्रतिष्ठा शर्मा कैलाश चंद, उपनिरीक्षक सौदान सिंह , रघुवंश सिंह राघव एवं जीआरपी आदि मौजूद रहे।