संचारी रोगों से बचाव हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को करें जागरूक : डीएम

हाथरस । विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान के तहत संबंधित विभागो द्वारा की गई कार्यवाही के संबंध में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने कलेक्टेªेट सभागार में जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समीक्षा बैठक करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को संचारी रोगों से बचाव हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों संचारी रोगों से बचाव एवं नियंत्रण के संबंध में आगामी 15 मई से 25 मई 2023 तक विशेष अभियान चलाते हुए अवशेष कार्यों को पूर्ण करने एवं आम जनमानस को संचारी रोगों से बचाव/रोकथाम के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बुखार के रोगियों की डेंगू एवं मलेरिया की जांच कराने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों को नगरीय क्षेत्र व जिला पंचायतराज अधिकारी को समस्त ग्राम पंचायतों में नियमित रूप से साफ सफाई कराने, नालियों एवं रिक्त स्थानों पर जलभराव की समस्या की स्थिति का समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में झाड़ियों को कटवाते हुए फागिंग कराने एवं एंटी लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संचारी रोगों से बचाव के संबंध में पम्पलेट के माध्यम से स्कूली छात्र/छात्राओं एवं ग्राम पंचायतों में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने जागरूकता संबंधी पम्पलेट को सरकारी भवनों यथा प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, पंचायत भवनों, सामुदायिक शौचालयों तथा हैल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों पर चस्पा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जुकाम व बुखार से पीड़ित व्यक्तियों से आवाहन किया है कि चिकित्सक से परामर्श के उपरान्त ही दवाईयों का सेवन करें। उन्होंने संबंधित समस्त विभागों को संचारी एवं दस्तक अभियान के दौरान कृत कार्यवाही से समय-समय पर अवगत कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, डी0सी0 मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त एम0ओ0आई0सी0, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!