अलीगढ। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, अलीगढ शाखा की कोर कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई l
सुरेंद्र नगर स्थित संगठन मंत्री आलोक याज्ञनिक के आवास पर सम्पन्न कोर कमेटी की बैठक में प्रांतीय सचिव प्रमोद बंसल ने मार्गदर्शक सेवा केंद्र खोलने के बारे में चर्चा की।
संगठन मंत्री आलोक याज्ञनिक ने जन सूचना अधिकारी, कार्यालय जिलाधिकारी, अलीगढ से RTI के तहत मांगी गई सूचना का जिक्र करते हुए बताया कि जन सूचना अधिकारी (जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, अलीगढ़) द्वारा लिखित रूप में सूचित किया गया है कि विगत वर्ष 2018-19, 2019-20 एवं 2020-21 में क्रमशः 46, 0 एवं 152 वाद दर्ज़ हुए हैं, उक्त अवधि में आयोग का कोरम पूर्ण ना होने के कारण क्रमशः 02, 0 एवं 07 वाद निस्तारित किये गये हैं, जिला उपभोक्ता आयोग में दिनांक 31.3.2023 तक 1095 वाद लंबित हैं तथा पुराने लंबित वाद में आगामी नियत तिथि 10.5.2023 है।
पीएम-सीएम पोर्टल प्रभारी राजकुमार सिंह चौहान ने माल द्वारा थैले का चार्ज बसूलने की शिकायत कर निदान के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने का सूझाव दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष संजीव वार्ष्णेय ने ग्राहक पंचायत के गठन पर प्रकाश डालते हुए ग्राहकों के जागरूक होने की जरूरत पर बल दिया।
इस मौक़े पर जिला सचिव यतीश चन्द्र गुप्ता ने बैठक का संचालन करते हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त कियाl उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से “ग्राहक गीत” गाया।
बैठक में पवन पराग, सीए आलोक कुमार, बीएल गुप्त, सुभाष चंद्र वार्ष्णेय, किशोर कुमार जौहरी, राहुल अग्रवाल, अंकुर वार्ष्णेय मौजूद थे।