हाथरस । पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री देवेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद, क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना चंदपा पुलिस द्वारा 01, थाना सादाबाद पुलिस द्वारा 02, थाना सासनी पुलिस द्वारा 01, थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा 01, थाना सहपऊ पुलिस द्वारा 01, कुल 06 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगणों के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
*नाम व पता गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तगण-*
1- चमन खां पुत्र मुबारक अली निवासी ग्राम परसारा थाना चंदपा जनपद हाथरस ।
2- सुरेश गौतम पुत्र रामखिलाडी निवासी नई कोतवाली के सामने कस्बा व थाना सादाबाद, हाथरस ।
3- कमलेश पत्नी सुरेश गौतम निवासी नई कोतवाली के सामने कस्बा व थाना सादाबाद, हाथरस ।
4- बबलू उर्फ बिल्ली पुत्र हीरालाल निवासी ग्राम उतरा थाना सासनी जनपद हाथरस ।
5- गंगा सिंह पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम नासरपुर थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस ।
6- भवतोष पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम फोडा थाना सहपऊ जनपद हाथरस ।