हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत राहुल गाँधी के संदेश को दुकानदारों तक पहुँचाया

हाथरस। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान आज जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में हाथरस शहर में चला जिसमें सराफा बाजार वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यप्रकाश राजा रंगीला के प्रतिष्ठान से प्रारंभ होकर सराफा बाजार हलवाई खाना परसट्टा बाजार पत्थर बाजार लोहट बाजार नजहाई बाजार आदि में दुकानदार भाइयों को राहुल गांधी का संदेश प्रेषित किया जिला अध्यक्ष ने आव्हान किया आइए इस भारतवर्ष में अमन चैन एकजुटता और मजबूती के साथ हम सब मिलकर राहुल गांधी की मुहिम हाथ से हाथ जोड़ो जब हम सब आपस में मिलेंगे तभी भारत जुड़ेगा और भारत अखंड और मजबूत पूरे विश्व में बनेगा जहां एक और नफरत की राजनीति हो रही है वहीं राहुल गांधी प्यार का गुलदस्ता आप सबके बीच में लेकर अपना संदेश भेज रहे हैं नफरतों को मिटाइय दिल से दिल को मिलाइए हाथ से हाथ जोड़िए इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता शहर अध्यक्ष आमना बेगम जिला कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्निहोत्री जिला उपाध्यक्ष पंडित ऋषि कुमार कौशिक जिला सचिव हरिशंकर वर्मा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह वर्मा सेवादल के शहर अध्यक्ष आरके राजू अभिमेष वार्ष्णेय अभिषेक शर्मा सोशल मीडिया के कपिल नरूला संतोष उपाध्याय पन्नालाल आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!