संस्कारवान और स्वावलंबी बना रहे सेवा केंद्र ,बाल सेवा केंद्रों पर बच्चों से मिले हरिगढ़ विभाग प्रचारक

हाथरस।सेवा विभाग के सेवा भारती द्वारा संचालित हाथरस व सासनी के सेवा केंद्रों पर पहुँचकर हरिगढ़ विभाग प्रचारक गोविंद ने बच्चों का हालचाल जाना एवँ वार्ता की।
उन्होंने ने संघ कार्य की प्रसंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इन सेवा बस्तियों पर पढ़कर व संस्कारित होकर कई बच्चें उच्च पदों पर आसीन होकर देश की सेवा कार्य कर रहे है वहीँ महिलाएं स्वावलंबी बन कर अपने परिवार का उत्थान कर रही है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के बारे में बताते हुए कहा कि बचपन से ही उनके मन मे देश के लिये कुछ करने की इच्छा रही। उन्होंने प्रेरक प्रसंग सुनते हुये कहा कि हमें भी संस्कारवान बनकर अपने देश एवँ अपने समाज के लिये काम करना है यह विश्वास और दृण निश्चय हमारे मन मे होना चाहिए। उन्होंने वाल संस्कार केंद्र के बच्चों के साथ बैठकर काफी देर बातें की।
बता दें कि आरएसएस द्वारा शोषित ,वंचित , उपेक्षित एवँ अभाव ग्रस्त बस्तियों को चिन्हित कर उन्हें सेवा बस्ती मानकर इन बस्तियों के निवासियों में समाजिक संस्कार का निर्माण करते हुये विभिन्न सेवा कार्य किये जाते है। इन सेवा केंद्रों की बस्तियों में रहने वाले के लिये शिक्षा , स्वास्थ्य एवँ स्ववावलंबन जैसे प्रमुख कार्य होते है।
इस अवसर पर जिला प्रचारक मुनेन्द्र , नगर संघचालक दुर्गेश गुप्ता , विभाग सेवा प्रमुख मनवीर ,जिला सेवा प्रमुख आलोक पचौरी , नगर प्रचारक अनमोल ,विभाग सेवाव्रती ओम प्रकाश, सेवा टोली सदस्य भू प्रकाश ,सासनी विस्तारक पंकज ,सेवा भारती नगर अध्यक्ष निर्देश वार्ष्णेय ,मंत्री पंकज पाठक , भवँर सिंह पौरुष ,योगेश बागड़ी ,अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!