बोर्ड परीक्षार्थीयों का एक कॉल पर समस्या समाधान करेंगे गुरुजी , विद्यार्थी परिषद ने बनाई हेल्प डेस्क

विषय विशेषज्ञ को फोन कर समस्या दूर कर सकेंगे बोर्ड परीक्षार्थी
हाथरस 13 फरवरी । यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों की विषयवार समस्या समाधान के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। जिले में प्रत्येक विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम तैयार की गई है। बोर्ड परीक्षार्थी शिक्षकों को फोन कर समस्या का समाधान विषयवार करा सकेंगे। इसके लिए विद्यार्थी परिषद ने हेल्प डेस्क का गठन कर दिया है। जिसमें सभी विषय के लिए एक विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को तैनात किया गया है।
अभाविप के जिला प्रमुख एवं बागला इंटर कॉलेज में शिक्षक के रूप में कार्यरत संजीव सेंगर का कहना है कि जनपद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को किसी भी समस्या पर संबंधित शिक्षक को फोन काल करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। बिना आवश्यकता कोई भी छात्र शिक्षक को फोन नहीं करेगा।
प्रांत विकासार्थ विद्यार्थी प्रमुख वरुण अग्रवाल ने बताया कि 11 विषयों के लिए शिक्षक मदद के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने बताया कि इनमें हिंदी, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र तथा वाणिज्य विषय शामिल है। छात्राओं को यदि परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो छात्र नीचे दिए नंबरों पर सम्पर्क कर सकते है।
राज मिश्रा – जिला संगठन मंत्री – +918439738672, 7408121570,
विकास शर्मा – प्रान्त सोशल मीडिया संयोजक 7500961646
जयललिता – प्रान्त सह० छात्रा प्रमुख – +916397056460,
सौरभ राठौर – नगर विस्तारक – +917078519115

error: Content is protected !!