हाथरस ।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत हर्षोल्लास से कन्याओं का जन्मोत्सव मनाया गया।
शासन की मंशा के अनुरूप महिला कल्याण विभाग जनपद हाथरस द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत नवजात कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाथरस जंक्शन में जन्मी 09 नवजात कन्याओं को मा0 विधायिका सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, मा0 जिलाध्यक्ष श्री गौरव आर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मंजीत सिंह द्वारा बेबी किट तथा मेवा का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान 1.श्रीमती पूजा पत्नी श्री रेशम निवासी नगला हीरा 2. श्रीमती पूजा पत्नी श्री विकास निवासी शाहपुर कलां 3. श्रीमती निधि पत्नी श्री रंजीत निवासी नगला तजना 4. श्रीमती माया पत्नी श्री प्रमोद निवासी चंदीला 5.श्रीमती भावना पत्नी श्री सुखवीर निवासी दरियापुर 6. श्रीमती सरोज पत्नी श्री प्रेमपाल निवासी दरियापुर 7. श्रीमती दीपेश पत्नी श्री राहुल निवासी मिर्जापुर 8. श्रीमती पिंकी पत्नी श्री योगेन्द्रपाल निवासी वाहनपुर 9.श्रीमती नीरुकुमारी पत्नी श्री विवेक कुमार निवासी बुनाली की नवजात कन्याओं एवं उनके परिवारीजनों को कन्या जन्म के प्रति सकारात्मक सोच रखने हेतु प्रेरित करते हुए सम्मानित किया गया।
मा0 विधायिका सदर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बेटियों की शिक्षा के महत्व के विषय में समझाते हुए उन्हें उचित शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रेरित किया।
जिलाध्यक्ष ने बालिकाओ के जनमोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने समाज मे बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच रखने एवं उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने हेतु प्रेरित किया। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेश गोयल ने बालिकाओ को उचित शिक्षा प्रदान करने एवं उनके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने हेतु प्रेरित किया।
एमओआईसी डॉ साहब सिंह ने सभी नवजात कन्याओं एवं उनकी माताओ की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।
महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मोनिका गौतम ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए पात्र बालिकाओ को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा अधिक से अधिक आवेदन कर योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उपस्थित सभी महिलाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हाथरस जंक्शन डॉ0 राजेश कुमार, डिस्ट्रिक्ट सीनियर स्पेशलिस्ट डॉ अर्चना, फार्मासिस्ट ज्ञानेंद्र सिंह, एचवीपी सुभाष चंद्र, नर्स मेंटर श्रीमती भारती स्टाफ नर्स श्रीमती प्रमिला कुमारी, आरती नायक, राखी एलटी राजकुमार शेखावत वार्ड बॉय नीरज कुमार एवं कलेक्टर सिंह चौकीदार रमेश तथा महिला कल्याण विभाग से श्रीमती अमृता तिवारी, श्रीमती ज्योति तौमर, बंटी, श्रीमती ललिता एवं मोहित आदि तथा स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहे।
————————————————————–