विराट कवि सम्मेलन 26 जनवरी को

गोपाल वेलफेयर सोसायटी हाथरस द्वारा 26/1/2023 , दिन गुरुवार सांय 4 बजे विराट कवि सम्मेलन का अयोजन किया जा रहा है, कार्यक्रम स्थल अक्रूर इंटर कॉलेज के मैदान में नवल नगर भैरो मंदिर से आगे, यह जानकारी गोपाल वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक,अध्यक्ष, पण्डित गोपाल शर्मा जी युवा वरिष्ठ समाज सेवी जी इव श्री श्याम इवेंट के संस्थापक गौरव दुबे, सुशील वर्मा, पण्डित गिरधारी मिश्र ने दी जिसमें, हाथरस, सादाबाद, सिकंदरा राऊ एटा, सासनी, आदि शहरों के कविगण अपना काव्यपाठ करेंगे, हाथरस की जनता से अनुरोध किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर कवि सम्मेलन देखने का आनन्द लें  

error: Content is protected !!