बेटियों की सुरक्षा एवं संरक्षा करना हम सबका कर्तव्य :अंजुला माहौर

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शपथपत्र पर हस्ताक्षर अभियान शुरू
हाथरस । राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
जनपद में महिला कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधिगणों तथा जिलाधिकारी अर्चना वर्मा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराते हुए हस्ताक्षर अभियान का आरंभ किया।
जिसमें सर्वप्रथम मा0 सांसद श्री राजवीर सिंह दिलेर एवं मा0 विधायिका सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, मा0 विधायक सिकंदराराऊ श्री बीरेंद्र सिंह राणा, जिलाधिकारी श्रीमती अर्चना वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि./रा. डा. बसंत अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, डीसी एनआरएलएम अशोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रीतू गोयल, डीपीआरओ सुश्री सुबोध जोशी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री सीमा मौर्या आदि के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ पर हस्ताक्षर करते हुए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया।
मा0 विधायिका सदर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों की सुरक्षा एवं संरक्षा करना हम सबका कर्तव्य है और बालिका दिवस के अवसर पर हम सबको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ लेते हुए इस अभियान को आगे बढ़ाना है।
इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग से पटल सहायक, महिला कल्याण अधिकारी, जिला समन्वयक, आँकड़ा विश्लेषक, आउटरीच कार्यकर्ता एवं अन्य जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
————————————————————–

error: Content is protected !!