राष्ट्र एवँ समाज की उन्नति के लिये स्वयं को करें समर्पित : डॉ यू एस गौड़, संघ की शाखाओं पर मनाया गया मकर संक्रांति पर्व

हाथरस। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मकर संक्रांति पर्व विभिन्न शाखाओ पर हर्षउल्लास के साथ समामाजिक समरसता के रूप में मनाया गया। संघ द्वारा मकर संक्रांति पर्व सभी शाखाओ एवं बस्तियों पर मनाया गया। इसी श्रंखला में वीर सावरकर शाखा पर माहौर गेस्ट हाउस , विश्वकर्मा शाखा पर सरस्वती शिशु मंदिर, श्री कृष्ण शाखा द्वारा विभव नगर नीलकंठ महादेव पर,जय हिंद शाखा आइयापुर पर व मीतई में महादेव शाखा ने मकर संक्रांति पर्व मनाया।संघ के स्वयंसेवकों ने घर घर जाकर एक मुट्ठी चावल और एक मुट्ठी दाल मांग कर खिचड़ी बनाकर सर्व समाज के लोगो के साथ बैठकर खिचड़ी भोज किया।
इसी क्रम में आज वीर सावरकर शाखा ने माहौर गैस्ट हाउस पर मकर संक्रांति पर्व मनाया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नगर प्रचारक अनमोल ने उपस्थित लोगों से कहा कि दाल ,चावल एव अन्य खादय वस्तुएं से मिलकर बनी आरोग्य खिचड़ी हमें विभिन्न जातियों एवं रंगों के भेद मिटाने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि हम सभी माँ भारती के पुत्र है और हमे जाति पात ,भेद भाव को मिटाना होगा , हम सभी हिन्दू है।
उधर विश्वकर्मा शाखा ने सरस्वती शिशु मंदिर में मकर संक्रांति पर्व मनाया। उपस्थित जनों को सबोधित करते हुये जिला सह संघचालक डॉ यू एस गौड़ ने कहा कि हमारी संस्कृति को सँजोये रखने वाले यह पर्व हमें एक रहने की प्रेरणा देते है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व सामाजिक समरसता का संदेश देता है। इसलिये हमें जात पात ऊंच नीच ,आपसी मतभेद बुलाकर राष्ट्र एवँ समाज की उन्नति के लिये कार्य करते हुये स्वयं को समर्पित करें । जीवन में प्रामाणिता से निस्वार्थ बुद्धि, प्रयत्न और परिश्रम करेंगे तभी वास्तव में भारत माता की जय जय कार होगी ।उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर इस अमृत काल में समाज, राष्ट्र की उन्नति का संकल्प लें।
कार्यक्रम में नगर संघचालक दुर्गेश गुप्ता , नगर कार्यवाह भानु , सह नगर कार्यवाह टिंकू राना , जिला प्रचार
प्रमुख आशीष सेंगर , जिला व्यवस्था प्रमुख मनीष अग्रवाल , योगेश पचौरी ,सुभाष राना ,संदीप वार्ष्णेय , अंकुर अग्रवाल , पंकज वार्ष्णेय , विजय वर्मा ,शिवांशु कुलश्रेष्ठ ,अनमोल अग्निहोत्री ,राजबर्धन सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!