हाथरस। कोठी बेलन शाह से एक कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री व पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती डौली माहौर ने फीता काटकर किया इस अवसर पर नगला बेलन शाह की भागवत कमेटी द्वारा डौली माहौर का सम्मान पगड़ी पहनाकर एवं गले में अंग वस्त्र डालकर सम्मान किया जिसमें 21 मातृ शक्तियों ने कलश उठाए यात्रा नगला बेलन शाह से होकर नयागंज, सब्जी मंडी,चक्की बाजार, मेंडू गेट, बागमुला चौराहा,माया टॉकीज, वाटर बॉक्स, होते हुए नगला बेलन शाह माहौर धर्मशाला में समापन हुआ जिसमें सभी नगला बेलन शाह के भक्तों ने पूर्ण रूप से सहयोग किया भागवत माहौर धर्म शाला नगला बेलन शाह में आज तारीख 29 अप्रैल से रोजाना दोपहर 2 बजे से साय 6 तक होगी भागवत कथा वाचक महाराज श्री चंद्र मोहन पाठक जी होंगे इस अवसर पर वासुदेव माहौर,नानक चंद माहौर, सुरेश चंद्र कुशवाहा, महेशचन्द वर्मा, पवन सुमन मानेंद्र माहौर मुबीन खान,रोहित माहौर,दीपक माहौर, कन्हैया लाल बांटी कुशवाह सुनील, अमित माहौर, मनोज कुशवाह,एवं दर्जनों महिलाओं ने अपना पूर्ण सहयोग किया।