सेवा भारती ने मनाया मकर संक्रांति पर्व
हाथरस। सेवा भारती के तत्वाधान में सासनी में मकर संक्रांति कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर खिचड़ी वितरण किया गया।
मुख्य वक्ता पूर्व विभाग संघचालक हरिगढ़ ओम प्रकाश पचौरी तथा विशिष्ट अतिथि प्रान्त ग्राम विकास प्रमुख ब्रज प्रान्त जितेन्द्र रहे।
मुख्य वक्ता ओम प्रकाश पचौरी ने मकर संक्रांति उत्सव की महत्वत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि यह पर्व सामाजिक समरसता का पर्व है। समाज एवँ राष्ट्र उन्नति के लिये हम जात पात भाषा ऊंच नीच के मतभेदों को भुलाकर सम्पूर्ण हिन्दू समाज एक है इसी भावना से कार्य करें। उन्होंने कहा कि हम सभी को किसी न किसी प्रकार से समाज की सेवा करनी चाहिये। कार्यक्रम में सेवा भारती अध्यक्ष निर्देश वार्ष्णेय, महामंत्री पंकज पाठक, संजय सेंगर,मंत्री रिंकू शर्मा , जिला सेवा प्रमुख आलोक पचौरी , विभाग सेवा टोली भू प्रकाश , हरिशंकर वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष हेमंत सेंगर ,नरोत्तम , सुशील प्रभाकर , राजीव, राजेश , तरुण , जगदीश , दीपेश, गौरव , पुनीत आदि मौजूद रहे।