हाथरस। मकर संक्रान्ति के उपलक्ष में भारत तिब्बत सहयोग मंच हाथरस युवा जिला अध्यक्ष विशाल पाथरे की अध्यक्षता में दिनांक -15 जनवरी 2023 को सलेमपुर नगला कांच में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें एससी एसटी आयोग सदस्य उ प्र, ओम प्रकाश नायक,प्रतिनिधि एससी एसटी आयोग अजय रावत,भारत तिब्बत सहयोग मंच क्षेत्रीय संयोजक मेरठ,उत्तराखंड,ब्रज प्रान्त दीपक कुलश्रेष्ठ,ब्रज प्रान्त अध्यक्ष दाऊजी अग्रवाल ब्रज, प्रमोद मढाका,ब्रज प्रान्त मंत्री व हाथरस जिला अध्यक्ष,व अनुभन सिंघल युवा ब्रज प्रान्त अध्यक्ष,पधारेगे कार्यक्रम का आयोजन समय 11बजे से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर प्रेस वार्ता कर सलेमपुर नगला कांच में कंबल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भाग लेंगे इसके उपरांत जिसमें भारत तिब्बत सहयोग मंच के कुछ पद अधिकारिओ का भी गठन किया जायेगा।