हाथरस। मकर संक्रांति पर प्राचीन मंदिर किला श्री दाऊजी महाराज जी मंदिर से श्री दाऊ बाबा सेवा समिति के तत्वाधान मैं 20 वाँ छप्पन भोग महोत्सव तीन दिवसीय मेला जिसमें आज ब्रजराज श्री दाऊजी महाराज की शोभायात्रा मंदिर से प्रारंभ हुई जिसमें शोभायात्रा में ढोल ताशे ऊंट एवं बग्गी में गणेश जी वह शंकर पार्वती राधा कृष्ण की झांकियों एवं बैंड बाजे की धुन पर भक्तों द्वारा आनंद व शोभायात्रा के सबसे पीछे हरि संकीर्तन के साथ भजन करते हुए दाऊजी के भजनों पर झूमते हुए चल रहे थे।
शोभायात्रा में श्री दाऊ बाबा सेवा समिति के भक्त सभी भक्तों सर्व श्री किशन गुरु, महावीर गौतम ,अशोक गोला ,श्याम शर्मा, शरद अग्रवाल ,हरीश वार्ष्णेय ,अरविंद अग्रवाल ,कन्हैया राजपूत ,बॉबी वार्ष्णेय, प्रभु दयाल ,बलवान वर्मा, गोवर्धन ,दीपक बर्मा ,बॉबी गोला, गोपाल भैया ,रमेश राजपूत ,दिनेश, खारदार गुरु ,अनूप समाधिया ,अशोक गुप्ता ,नैहना ,सौरव ,सेवायत पुजारी ,कान्हा गुरु ,पवन चतुर्वेदी, एवं महिला व बच्चे ने सैकड़ों भक्तों शोभा यात्रा में साथ चल रहे थे।