नगर पालिका जेई निर्माण और ठेकेदार ने कर दिया लाखों रूपये का गबन?,सभासद ने की डीएम से शिकायत

हाथरस। वार्ड 23 की भाजपा सभासद अंजली शर्मा ने नगर पालिका में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुये जेई निर्माण और ठेकेदार पर मिलकर लाखों रूपये के गबन के आरोप लगाये है। सभासद ने समाधान दिवस में डीएम से लिखत शिकायत करते हुये दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
भाजपा सभासद अंजली शर्मा ने जिलाधिकारी अर्चना वर्मा को दिये शिकायती पत्र में कहा है कि मेरे वार्ड क्षेत्र के मुन्शी गजाधर सिंह मार्ग पर 14 वें वित्त मद से पीपल चौक से अलीगढ़ रोड तक ड्रैनेज लाइन व गली निर्माण का कार्य स्वीकृत हुआ था। इस कार्य की लागत 3855015 (जीएसटी अतरिक्त ) था। निविदा स्वीकृति के उपरांत उक्त कार्य का ठेका मैसर्स अजय कुमार शर्मा को दिया गया। जिसका 7-11-2020 को वर्क आर्डर जारी किया गया। कार्य पूर्ण न होने के बाबजूद दिनाँक 23-10-2021 को रुपये 43800 का ठेकेदार को भुगतान कर दिया गया। शिकायत में उन्होंने कहा है कि वृषभान सिंह के घर के बराबर वाली गली में उपदेश प्रबल के घर तक, सरस्वती शिशु मंदिर वाली गली में ओमकार सिंह, सुनील दीक्षित के घर वाली गली, संजीव विश्नावत के घर के बराबर वाली गली में श्रीमती चंद्रकला जी के घर वाली गली में ड्रेनेज लाइन डालने के बाद तोड़ी गई सड़कों को ठेकेदार ने 20 माह बाद ठीक नही किया गया। उनके द्वारा कई बार लिखित शिकायत भी की गई। ऑनलाइन पोर्टल के साथ साथ जिलाधिकारी के जनता दर्शन में भी शिकायत की गई। लेकिन पालिका के कर्मचारी शिकायतों पर कार्यवाही नही कर रहे है। यह साबित करता है कि ठेकेदार को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। सभासद ने आशंका जताई है कि सड़क ठीक करने का पैसा जेई निर्माण और ठेकेदार ने मिलकर गबन कर लिया। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने एवँ सड़कों को ठीक करने की मांग की है।

error: Content is protected !!