गायन, वादन एवं नृत्यकला में निपुण दिव्यांगजनों के लिये स्वर्णिम अवसर- अशोक कुमार जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी

हाथरस । जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने जनपद-हाथरस के ऐसे समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि जो भाई बहन गायन, वादन एवं नृत्यकला में निपुण हैं वह दिनांक-10.12.2022 को रंगशाला ऑडिटोरियम, आकाशवाणी नई दिल्ली में रंगारंग कार्यक्रम में प्रस्तुत का अवसर प्रदान किया जायेगा।
अतः वह ऐसा कोई किसी भी उम्र का दिव्यांग बच्चा, वयस्क या महिला है तो वह अपना नाम, पूरा पता, दिव्यांगता दर्शाने वाला एक अद्यतन रंगीन फोटो, दिव्यांग प्रमाण पत्र, दिव्यांगता का प्रकार प्रतिशत सहित, आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निपुणता प्राप्त कला का नाम जैसे-सोलो डंास/सोलो सांग/ग्रुप डांस/ग्रुप सांग/स्ट्रीट प्ले/स्क्रिप्ट एंकरिंग इत्यादि का एक निमट का ऑडियो/वीडियो क्लिप ई-मेल आईडी- dhwo.mmn@gmail.com पर एक सप्ताह में यथाशीघ्र प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें। ताकि उपरोक्त ऑडियो/वीडियो पर गठित टीम द्वारा समय विचार किया जा सके तथा दिव्यांगजन से सम्पर्क कर उन्हें आमंत्रित किया जा सके।
————————————————————–

error: Content is protected !!