हाथरस। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में विशेष पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने तथा पंचायत एवं नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेडा बरामई, संविलयन विद्यालय हतीसा भगवंतपुर, संविलयन विद्यालय लहरा, के0एल0जैन इंटर कॉलेज सासनी तथा कन्या इंटर कालेज सासनी में पुनरीक्षण कार्य के तहत की गयी कार्यवाही का निरीक्षण कर सुपरवाइजर तथा बी0एल0ओ0 को अधिक से अधिक नये मतदातायों का वोटर कार्ड बनवाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ से पुनरीक्षण के संबंध में की जा रही कार्यवाही के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी करते हुए पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। आहर्ता तिथि से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर अधिक से अधिक नगरिकों का नाम जोडने के साथ ही डाटा को ऑनलाईन फीड कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि विशेष तिथियों में सभी बूथों पर सभी बी0एल0ओ0 की उपस्थिति तय की जाए तथा विशेष अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा से अर्ह मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बी0एल0ओ0 द्वारा भरवाए जा रहे फार्माे का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक पात्र लोगों के वोटर कार्ड बनाए जाऐं और उन्हें मतदान करने हेतु जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2023 को जिन व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई हैं, उन सभी के विशेष अभियान के तहत वोटर कार्ड बनाए जाने का कार्य चल रहा है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बसंत अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सासनी, तहसीलदार सासनी आदि उपस्थित रहे।
————————————————————–