भाजपा सभासद दल ने डीएम से की करोड़ों रुपये के फर्जी भुगतान करने की शिकायत, जल्द बोर्ड बैठक बुलाने की मांग

हाथरस। पालिका बोर्ड स्वीकृति के बिना ठेकेदारों को भुगतन करने , नगर में व्याप्त जनसमस्याओं के निस्तारण नही होने , निर्माण विभाग के जेई , ठेकेदार एवँ लेखा लिपिक द्वारा मिलकर करोड़ों रुपये के फर्जी भुगतान करने आरोप लगाते हुये जल्द पालिका की बोर्ड बैठक बुलाने की माँग को लेकर भारतीय जनता पार्टी सभासद दल ने जिलाधिकारी अर्चना वर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा।
भाजपा सभासद दल के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में सभासदो ने कलेक्ट्रेट पहुँचकर डीएम से मुलाकात की। डीएम को सौपे पत्र में कहा है कि नगर पालिका हाथरस के बोर्ड की मासिक बोर्ड बैठक 29-06-2022 को हुई थी। इसके बाद आज दिनाँक तक मासिक बोर्ड बैठक नही हुई है। अधिशासी अधिकारी एवँ पालिकाध्यक्ष द्वारा मासिक बोर्ड बैठक जानबूझ कर नही बुलाई जा रही है । पालिका में मनमानी करके भ्रष्टाचार किया जा रहा है। निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर भी ठेकेदारों को भुगतान किया जा रहा है। जब कि सभासद दल ने अधिशासी अधिकारी महोदय को पत्रांक संख्या 003/अगस्त 22 दिनाँक 20-08-2022 को पत्र दिया था । पत्र में बोर्ड स्वीकृति के उपरांत ही निर्माण कार्यो के भुगतान करने हेतु अधिशासी अधिकारी को कहा गया था। लेकिन अधिशासी अधिकारी महोदय द्वारा ठेकेदारों को भुगतान करने के लिये बोर्ड की सहमति नही ली जा रही है। निर्माण विभाग के जेई , ठेकेदार एवँ लेखा लिपिक मिलकर करोड़ों रुपये के फर्जी भुगतान कर रहे है। बोर्ड बैठक न होने से नगर की विभिन्न समस्याओं को भी दूर नही किया जा रहा। शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह खराब हो गई है । शौचालय बंद है एवँ डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन भी दिखावा मात्र को किया जा रहा है।
महोदय, उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिसम्बर से शुरू हो रहा है इसलिये बोर्ड बैठक इससे पूर्व ही आहूत हो सकती है। आपसे अनुरोध है उक्त को ध्यान में रखते हुये अतिशीघ्र नगर पालिका परिषद हाथरस की मासिक बोर्ड बैठक बुलाने हेतु अधिशासी अधिकारी एवँ पालिकाध्यक्ष को निर्देशित करें ।
मुलाकात करने वालों में सभासद प्रदीप शर्मा, नारायण लाल ,निशान्त उपाध्याय ,वीरेंद्र माहौर ,श्री भगवान वर्मा ,राजेन्द्र गोयल , सभासद प्रतिनिधि हरप्रसाद माहौर ,सभासद प्रतिनिधि हिमान्शु मिश्र आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!