उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण :सीडीओ

हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद के उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति एवं व्यापार मंडल के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने सम्बन्धित समस्त विभागीय अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वप्रथम गत बैठक में दिये गए निर्देशों पर की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली तथा जनपद में होेने वाले औद्योगिक निवेश में तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी अधिकारियों से उद्यमियों द्वारा किये गये आवेदन पत्र पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य उद्यमियो की समस्याओं का निस्तारण करना है। उन्होंने प्रत्येक बिन्दुओ की रिपोर्ट निर्धारित समय में निस्तारित करके प्रगति करना सुनिश्चित करने तथा सम्बन्धित विभागों को अनुपालन आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए।
औद्योगिक क्षेत्र सलेमपुर में सड़कों को सही कराने के बारे में मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी ली। यू0पी0एस0आई0डी0ए0 प्रभारी ने अवगत कराया है औद्योगिक क्षेत्र सलेमपुर में सड़कों एवं नालियों के अपग्रेडेशन/अनुरक्षण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। सड़कों का टाप-कोट का कार्य पूर्ण हो चुका है। बिटुमिन कार्य वर्षाकाल के बाद सम्भव हो पायेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने वर्षाकाल समाप्त होने के उपरान्त सड़कों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने एवं प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। औद्योगिक सहकारी, औद्योगिक आस्थान में स्थलीय निरीक्षण कर लाईन चिन्हित कर लाईन जोड़ने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ढकपुरा रोड माया टाकीज के सामने रोड पर साप्ताहिक बाजार लगने के कारण मार्ग अवरूद्ध होने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी ने प्राप्त सुझावों के दृष्टिगत जी0एम0 डी0आई0सी0 को उप जिलाधिकारी सदर से संमन्वय स्थापित करते हुए समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को औद्योगिक क्षेत्रों एवं उद्योग बंधुओं के लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर मौका मुआयना करते हुए निस्तारण कराने के निर्देश दिए।
उपायुक्त उद्योग हाथरस ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये है। जिसके तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में 58 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लक्ष्य के आधार पर 90 आवेदन प्राप्त हुए है, 85 आवेदनों को बैंक के लिये प्रेषित कर दिया गया है। बैंक द्वारा 17 आवेदनों को स्वीकृत करते हुए 08 को ऋण वितरित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना में 48 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके लिए 65 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 60 आवेदनों को बैंक के लिये प्रेषित कर दिया गया है। जिसमें से बैंक द्वारा 10 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करते हुए 07 आवेदनों को ऋण उपलब्ध करा दिया गया है। ओ0डी0ओ0पी0 योजना में 48 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके लिए 63 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 59 आवेदनों को कार्यवाही हेतु बैंक के लिये प्रेषित किया गया है। बैंक द्वारा 28 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान करते हुए 17 आवेदनों को ऋण उपलब्ध करा दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने लम्बित प्रकरणों पर ससमय कार्यवाही करते हुये पात्र उद्यमियो को ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग अजलेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, मण्डी सचिव, अधि0अधि0 विद्युत, अपर जिला पंचायतराज अधिकारी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र मेहता, व्यापार मंडल सचिव प्रदीप गोयल, उद्यमी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
————————————————————-

error: Content is protected !!