जनपद में निवेश को बढ़ाने के लिये जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ मंथन

हाथरस । जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में जनपद/प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, हाथरस अजलेश कुमार द्वारा निवेश बढ़ाने एवं सम्बन्धित विभागों द्वारा किये जा सकने वाले कार्यों के बारे में अवगत कराया। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग, राज्य कर विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग एवं उद्यान विभाग आदि से अपना समस्त डाटा अद्यतन कर रिपोर्ट उद्योग विभाग को प्रेषित करते हुए अपने विभाग पर लम्बित समस्त आवेदनों का जल्द से जल्द निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। जिससे जनपद में निवेश का डाटा तैयार हो सके तथा जनपद की जी.डी.पी. विशलेषण भी किया जा सके। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को इस कार्यक्रम में जोडने के निर्देश दिए।
बैठक में साहित्य प्रकाश मिश्र मुख्य विकास अधिकारी, बसंत अग्रवाल अपर जिलाधिकारी वि0/रा0), सम्बन्धित विभागीय अधिकारी सुनील कुमार सहायक आयुक्त राज्यकर, विद्युत विभाग से नरेन्द्र कुमार, एम०पी०सिंह, अभिषेक सिंह, सुनील चन्द्र, श्रम प्रर्वतन अधिकारी मोहम्मद आजम, कौशल विकास मिशन से मौ० फैजान खान, माध्यमिक शिक्षा से योगेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्दीप कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० आर. एन. सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आर.एल. निषाद, आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव. अग्निशमन अधिकारी अरविन्द कुमार सिंह एवं उद्योग विभाग के सुधीर चन्द्र गर्ग, सहायक आयुक्त उद्योग, शशांक सौरभ शर्मा, कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!