सोमवार को उत्तर प्रदेश के यशस्वी राज्य मंत्री माननीय केपी मलिक का बागपत लोकसभा विस्तारक तरुण शर्मा के निज निवास वाटर वर्क्स कॉलोनी,हाथरस पर आगमन हुआ।बागपत लोकसभा विस्तारक तरुण शर्मा के आवास पर पार्टी व संगठन के कार्यकर्ताओं ने माननीय मंत्री केपी मलिक जी का पित वस्त्र पहनकर एवम प्रतीक चिन्ह भेंट कर जोर शोर से भव्य स्वागत किया। मा मंत्री केपी मलिक जी बागपत जिले की बड़ौत विधानसभा से विधायक हैं।यहां तरुण शर्मा जी के पुत्र के नामकरण संस्कार में शामिल हुए और उनके पुत्र को आशीर्वाद प्रदान किया।साथ ही परिवार के लोगों के साथ समय भी दिया।उसके बाद पार्टी व संघठन के कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव पर चर्चा करी।लोकसभा चुनाव में भाजपा को 400 पार करने के लिए सबका सहयोग मांगा। मा मंत्री लोकसभा चुनाव तक हाथरस ही रहेंगे।मंत्री जी के स्वागत में मुख्य रूप से डा बीपी सिंह, वैद्य मोहन ब्रजेश रावत , शरद तिवारी,जय शर्मा, प्रवीण खंडेलवाल,उद्धव कृष्ण शर्मा,ललित गुप्ता,नवल किशोर शर्मा,नीरज शर्मा,दीपक भारद्वाज, नवीन शर्मा, कपिल तिवारी, संजीव भारद्वाज, सतीश शर्मा,देव शर्मा, राहुल वार्ष्णेय,शशांक शर्मा, मुकेश अग्निहोत्री, मोहित शर्मा आदि उपस्थित रहे।