सपा ने रामनारायण काके के नेतृत्व में सात सूत्रीय ज्ञापन सदर एसडीएम को सौपा

हाथरस। समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामनारायण काके नेतृत्व में सात सूत्रीय ज्ञापन सदर एसडीएम को महामहिम राज्यपाल लखनऊ के नाम संबोधन ज्ञापन दीया और श्री काके ने बताया बीजेपी की केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा देश में दिन पर दिन बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं प्रदेश के कानपुर जिले में सरकारी बालिका गृह में रहने वाली बच्चियों के साथ यौन शोषण करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई तथा पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट के सीटिंग जज से जांच कराने की मांग करते हैं तथा तथा लॉकडाउन के चलते सभी लोग घर पर हैं पूरे जिले में दिन रात विद्युत कटौती की जा रही है जिससे जनता व किसान परेशान है भाजपा सरकार में पत्रकारों की हत्या उन पर हमला और देशद्रोह जैसे झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं देश के चौथे स्तंभ पर ही ऐसा उत्पीड़न होगा तो आम जनता का क्या हाल होगा और भारत की गलवान घाटी में LAC पर हुए शहीद जवानों की शहादत का चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए और चीनी सामानों का आयात निर्यात पर प्रतिबंध लगाया जाए और चीनी कंपनियों को दिए गए निर्माण कांटेक्ट को निरस्त किया जाए हाथरस विधानसभा क्षेत्र में मार्ट ब्रांच से निकलने वाले रजवाहो और माईनरो में सफाई करा कर टेल तक पानी पहुंचाया जाए जिससे किसानों की धान की रोपाई हो सके आदि समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओ को लेकर एसडीएम सदर से मिले ज्ञापन देने वालों में साथ गंगा सिंह सेंगर विधानसभा अध्यक्ष, टेकपाल कुशवाहा विधानसभा महासचिव,रोहताश यादव ,वरिष्ठ सपा नेता अकील अहमद कुरेशी, बालकिशन यादव, गौरीशंकर बघेल ,मोहम्मद इशाक, हाजी नवाव, जाकिर कुरेशी, श्रीराम यादव, आजाद कुरेशी, छोटेलाल दिवाकर, अशोक कुमार दिवाकर ,नेमपाल प्रजापति, डॉक्टर पप्पू, सोहनलाल दिवाकर, आशीष प्रधान, राजेश सविता, फरान कुरेशी, जावेद कुरेशी, आरसी लाल प्रजापति ,राजू कुरैशी, नरेंद्र कुमार कुशवाहा ,राजू कुरैशी ,रफीक खान ,आशीष प्रधान होटल वाले आदि कार्यकर्ता रहे ।

error: Content is protected !!