हाथरस । जनपद के 07 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हो रही उ0प्र0 बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022-24 को नकल विहीन व शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य ने संयुक्त रूप से पी0सी0 बागला डिग्री कॉलेज, अक्रूर इण्टर कॉलेज तथा दौलतराम बारहसैनी इण्टर कॉलेज, हाथरस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा शांन्तिपूर्वक ढंग से पायी गयी। जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होने परीक्षा कक्षों में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों की जांच कंट्रोल रूम में जाकर किया। सी0सी0टी0वी0 कैमरे संचालित पाये गयें।