बालिकाओं के शैक्षणिक विकास से ही समाज का विकास संभव हैः निर्मला दीक्षित

हाथरस । राज्य महिला आयोग की सदस्या ने सुनी पीड़िताओं की समस्या।
जनपद में राज्य महिला आयोग की मा0 सदस्या श्रीमती निर्मला दीक्षित द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं महिलाओं से संबंधित योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाए जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से जनपद हाथरस के तहसील सदर सभागार कक्ष में जागरूकता चौपाल एवं महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला प्रोबेशन अधिकारी आर0के0 सिंह द्वारा मा0 सदस्या को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। मा0 सदस्या ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में हम सभी को मिलकर महिलाओं और बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयास करना है। बालिकाओं के शैक्षणिक विकास के माध्यम से ही समाज का विकास संभव है। महोदया ने राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने हेतु समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम द्वारा प्रदान किए जा रहे निःशुल्क कानूनी सहायता का अधिक से अधिक प्रचार करने हेतु निर्देश प्रदान किए गए। महिलाओं से संबंधित समस्त योजनाओं यथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बाल विवाह, निराश्रित, वृद्धा एवं विकलांग पेंशन, रानी लक्ष्मीबाई एवं बाल सम्मान कोश की गहन समीक्षा की गई एवं समस्त विभागीय अधिकारियों को समस्त योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया।
चौपाल में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश गोयल ने चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आदि के विषय मे विस्तार से बताया। विधिक सेवा प्राधिकरण से पीएलवी ने निःशुल्क विधिक सहायता, दंपत्ति विवाद निस्तारण एवं अन्य योजनाओं के विषय मे जानकारी प्रदान की। श्रम प्रवर्तन अधिकारी के0के0गुप्ता ने श्रमिकों के कल्यानार्थ संचालित योजनाओं ई-श्रम कार्ड, मेधावी छात्र पुरस्कार, गणेश शंकर विद्यार्थी सहायता योजना, अब्दुल कलाम तकनीकी शिक्षा योजना, ज्योतिबा फूले योजना, राजा हरिश्चंद्र योजना आदि के विषय में जानकारी प्रदान की। जिला मैनेजर कौशल विकास मिशन फैजान ने कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्रों के विषय में विस्तार से बताया साथ ही बताया गया कि समस्त केंद्रों में प्रशिक्षण के साथ-साथ जॉब प्लेसमेंट भी प्रदान किया जाता है। महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मोनिका गौतम ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं एवं मिशन शक्ति अभियान के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की। संरक्षण अधिकारी विमल शर्मा ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के विषय मे बताया।
महिला जनसुनवाई में कुल 5 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें विभिन्न प्रकार की समस्याओं के संबंध में माननीय महोदया द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया। प्राप्त प्रकरणों में पीड़िता द्वारा समस्याओं के विषय में बताया गया। मा0 सदस्या राज्य महिला आयोग द्वारा सभी पीड़िताओं को कार्यवाही कर ससमय न्याय दिलाने हेतु आश्वश्त किया गया एवं समस्त थानों में महिलाओं से संबंधित दर्ज हुए अपराधों की समीक्षा की गयी। आंगनवाड़ियों को नवजात शिशु एवं गर्भवतियों के पोषण का ध्यान रखने के साथ साथ योजनाओं का धरातल स्तर पर प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। अंत मे जिला प्रोबेशन अधिकारी आर0के0 सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित माननीय सदस्या एवं समस्त विभागीय अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, महिला सहायता प्रकोष्ठ, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से एडवोकेट, समस्त थानों से आये हुए पुलिस के स्टाफ तथा महिला कल्याण विभाग से विधि सहपरिवीक्षा अधिकारी, सेंटर मैनेजर, मनोवैज्ञानिक कॉउंसलर, पटल सहायक, केस वर्कर, जिला समन्वयक, आंकड़ा विश्लेषक, कॉउंसलर, आउटरीच कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!