हाथरस । आगरा रोड स्थित क्लीनिक पर इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश बोर्ड का स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। जिला प्रभारी डॉ. नेम सिंह बघेल ने स्थापना दिवस के बारे में बताया। मुख्य अतिथि डॉ. रमेश चंद्र उपाध्याय ने इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति पर सभी चि.ि कत्सकों को हानि रहित चिकित्सा पद्धति के बारे में बताया। होम्योपैथी चिकित्सा के प्रभावशाली उपचार और उपचार क्षेत्र के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए लोगों के बीच होम्योपैथी के प्रचार प्रसार पर जोर दिया। डॉ. रविंद्र कुमार ने स्थापना दिवस पर चिकित्सकों के संगठन पर प्रकाश डालते हुए सहयोग का आह्वान किया। इस दौरान डॉ. नेम सिंह बघेल, डॉ. रमेश चंद्र उपाध्याय, डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. एमएल बघेल, डॉ. अलीमुद्दीन खान, डॉ. एम श्री बघेल, डॉ. अनीता रानी शर्मा, डॉ. सुल्तान खान, डॉ. करिश्मा धनगर, डॉ. विवेक कुमार आदि उपस्थित रहे।