हाथरस । महिला शक्ति केंद्र द्वारा मिशन शक्ति फेज 4.0 के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला शक्ति केंद्र द्वारा योजनाओं के विषय मे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
मिशन शक्ति फेज 4 के अंतर्गत जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी आर0के0 सिंह के नेतृत्व में महिला शक्ति केंद्र की टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम/स्वाबलंबन कैंप का आयोजन जनपद हाथरस के विकासखंड सासनी के ग्राम रुहेरी में किया गया। कार्यक्रम/कैम्प में महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती मोनिका गौतम द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनायें यथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना जिसके अंतर्गत 15 हजार रुपये की धनराशि 06 चरणों मे बेटियों को प्रदान की जाती है, मु0 बाल सेवा योजना जिसके अंतर्गत कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोना से अपने माता या पिता को खोने वाले बच्चों को 4000 रुपए प्रतिमाह एवं किसी अन्य कारण से माता या पिता में से किसी को खोने वाले बच्चों को 2500 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाते हैं। किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिला को आश्रय एवं सहायता प्रदान करने हेतु वन स्टॉप सेंटर का संचालन किया गया है। साथ ही बाल विवाह एवं बाल श्रम के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक बालिका द्वारा बताया गया कि धन के अभाव में वह स्कूल जाने में असमर्थ है महिला कल्याण विभाग द्वारा बालिका को आगे पढ़ाई से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कार्यक्रम में महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक ज्योति तोमर, सीमा एवं संबंधित क्षेत्र की आंगनवाड़ी रेखा, चंद्रवती के साथ घरेलू महिलाएं एवं ग्रामीण पुरुष उपस्थित रहे।