हाथरस। मथुरा रोड पर बन रहे नाले में पीली ईंट एवँ डस्ट लगाने को लेकर दुकानदारों ने हंगामा किया। दुकानदारों ने स्थानीय सभासद से शिकायत की। सभासद ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। मौके पर डस्ट में मसाला बनाकर पीली ईंट से नाले का निर्माण हो रहा था। इस पर सभासद द्वारा अधिशासी अधिकारी से फोन पर शिकायत की गई है।
नगर पालिका परिषद द्वारा मथुरा रोड पर मधुगढ़ी पर जल निकासी के लिये नाले का निर्माण कराया जा रहा था। नाले में ठेकेदार द्वारा पीली ईंट लगाई जा रही थी। स्थानीय दुकानदारों एवँ निवासियों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा डस्ट में मसाला बनाया जा रहा है। मसाले की गुणवत्ता बहुत खराब है। इस बात की शिकायत जब लोगों ने ठेकेदार से की तो ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामिग्री को नही हटाया गया। इसके बाद लोगों ने ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य करने की शिकायत स्थानीय सभासद प्रदीप शर्मा से की। सभासद प्रदीप शर्मा अपने साथी सभासद नारायण लाल को साथ लेकर मौके पर पहुँच कर नाला निर्माण का निरीक्षण किया। मौके पर पीली ईंट के साथ डस्ट में मसाला लगाते हुये नाला निर्माण कराया जा रहा था। नाले में घटिया निर्माण होने से लोगों का कहना है कि नाला ज्यादा दिन नही चलेगा। यदि पानी का रिसाब नाले से होता रहा तो उनकी दुकानों को नुकसान हो सकता है। सभासद प्रदीप शर्मा ने नाले निर्माण में घटिया निर्माण की शिकायत नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल से फोन पर की है।