तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1403 मतदान केन्द्रों हेतु रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण

हाथरस । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जिले की विधानसभा क्षेत्र हाथरस(78), सादाबाद(79) तथा सिकन्दराराऊ(80) के कुल 1403 मतदान केन्द्रों में सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कारने हेतु तैनात माइक्रो-आर्ब्जवर तथा कार्मिकों के अंतिम रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया आज कलक्टेªट स्थित एनआईसी कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक हाथरस श्रीमती शैला, प्रेक्षक सि0राऊ शरत बी, प्रेक्षक सादाबाद बिजिन कृष्णा, जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन की मौजूदगी में सम्पन्न हुयी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार माइक्रो-आर्ब्जवर तथा कार्मिकों के रैण्डमाइजेशन की कार्यवाही के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1403 मतदान केन्द्रों हेतु रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र हाथरस के 493 मतदान केन्द्र हेतु माइक्रो-आर्ब्जवर तथा कार्मिकों, विधानसभा सादाबाद के 455 मतदान केन्द्र हेतु माइक्रो-आर्ब्जवर तथा कार्मिकों तथा विधानसभा सिकन्दराराऊ के 455 मतदान केन्द्र हेतु माईक्रो-आर्ब्जबर तथा कार्मिकों तैनात किये गये हैं। 10 प्रतिशत माइक्रो-आर्ब्जवर तथा कार्मिकों को रिर्जव में रखा गया है।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 बसन्त अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकरी साहित्य प्रकाश मिश्र, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुमेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!