मतदाता जागरूकता हेतु वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

हाथरस । नेहरू युवा केन्द्र व खेल मंत्रालय के तत्वाधन में नेहरू युवा केन्द्र, हाथरस की जिला युवा अधिकारी सुश्री दिव्या शर्मा जी के निर्देशन में मतदान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत सासनी में मतदाता जागरूकता शपथ, गोष्ठी, जागरूकता रैली, वाद-विवाद आदि का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड सासनी के जनता आदर्श इंटर कॉलेज, रूहेरी (सासनी) में आयोजित किया गया रैली का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में शामिल छात्र-छात्राएं हाथ में मतदाता जागरूकता संबंधी नारे की पट्टियाँ लेकर नारे लगाते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे थे। इसमें छात्र/छात्राओं ने आगामी विधानसभा चुनाव के मदेनजर लोगों से 20 फरवरी को अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। छात्राओं ने मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए छात्राओं ने श्रंृखला बनाकर मतदान जागरूकता के प्रति गोष्ठी का आयोजन और मतदान के प्रयोग तथा मतदान से संबंधी नारा लगाये गये।
जनता आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कहा कि ‘‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में आस्था रखने वाले शपथ लेते है कि देश की निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की लोकतान्त्रिक परम्पराओं को बरकरार रखेंगे। चुनाव में जाति, धर्म, नस्ल, भाषा, समुदाय के आधार पर प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करेंगे’’ देश के नागरिक होने के नाते लोकतंत्र की आस्था बचाए रखना आवश्यक है। इसी क्रम में बताया कि सभी मतदाता 20 फरवरी को मतदान दिवस के दिन अपने-अपने बूथों पर पहंुचकर मतदान अवश्य करें उनके वोट से ही सरकार बनती है। अच्छी सरकार बनाने के लिए वो अच्छे प्रत्याशी को वोट दें। घर-घर जाकर अपने पड़ोसियों को भी मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करें। जनपद के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में अपना योगदान करें। उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र का आधार मतदान ही है। ऐसे में सभी 20 फरवरी को सारे कार्य छोड़कर मतदान अवश्य करें, जिससे अच्छे लोग सरकार का प्रतिनिधित्व कर सकें।
प्रेमचन्द्र बघेल ने बताया कि लोकतंत्र मजबूत हो इसके लिए आवश्यक है प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। अच्छी सरकार बनाने के लिए सभी लोग समय निकालकर मतदान करें, महिलाओं की भूमिका मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अहम होती है। अध्यापक रवेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि युवा पीढ़ी द्वारा गांव के लोगों को देश के विकास के लिए जो राष्ट्र का अच्छा निर्माण करने के लिए शत-प्रतिशत मतदान लोकतंत्र का यही सम्मान, भाई-भतीजावाद मिटाना है और लोकतंत्र को मजबूत बनाना है, यही आज युवाओं का संकल्प है। अभिषेक कुमार ने मतदान के महत्व की जानकारी दी। लोगों से अपील की कि खुद मताधिकार का प्रयोग करें, और दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें। राजकुमार ने कहा कि लोकतंत्र में एक वोट की ताकत से अच्छी सरकार का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि महिलाएं चुनाव के दिन घरों से निकलकर मतदान करें तथा अपने आसपास के बुजुर्ग महिलाएं दिव्यागों को मतदान स्थल तक ले जाकर मतदान करवाएं।
कार्यक्रम में नेहा, दिव्यांशी, खुशी, नीलम, आसमां, रश्मी, उर्मिला, शिवानी, मोहन, श्याम, आकाश, देव, आलोक, रूद्र, भोला, प्रशांत, देवेश आदि प्रतिभागियों का सहयोग सराहनीय रहा।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रमोद कौशिक, अध्यापक प्रेम चन्द्र बागेल, रवेन्द्र कुमार शर्मा, संतोष तिवारी, अभिषेक कुमार, राजकुमार, रवेन्द्र कुमार सिंह मौजूद रहे।
युवती मंडल के सदस्य बेबी, चंचल, कुमारी, रागिनी, गोविंद, गोपाल, सोनियॉं, मोनिका, राजकुमारी तानियॉ आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

error: Content is protected !!