विवेकशील राघव ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर चुनावी मैदान में एंट्री मारकर मचाई खलबली

हाथरस/सिकंदराराव। विधानसभा सिकंदराराव पर भाजपा से बागी हुए विवेकशील राघव ने आज निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन कर चुनावी मैदान में एंट्री मारकर भूचाल मचा दिया है। जनता की लड़ाई एवँ क्षेत्र के विकास को गति देने के लिये विवेकशील राघव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया। यह फैसला भी क्षेत्रीय जनता की मांग पर किया गया। विवेकशील के चुनाव में उतरने के बाद मुकाबला दिलचस्प हो गया है। विवेकशील की जनता में अच्छी पकड़ है। कर्म योग सेवा संघ के बैनर तले उन्होंने लोगों की सेवा की है वहीँ भृष्टचार पर वह लोगो के साथ खड़े होकर प्रसाशन से भी टकराने के पीछे नही हटे है। जनता के मन मे विवेकशील की छवि एक जननायक की बनी हुई है। विधानसभा चुनावों में निर्दलीय मैदान में उतरे विवेकशील को जनता कितना समर्थन करती है यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा लेकिन उनके चुनाव लड़ने से भाजपा को नुकसान होना तय माना जा रहा है ।

error: Content is protected !!