हाथरस । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु जिले की विधानसभा क्षेत्र हाथरस(78), सादाबाद(79) तथा सिकन्दराराऊ(80) के कुल 1399 मतदेय स्थलों के लिए प्रयोग में लाये जाने के लिये आरक्षित ईवीएम सहित, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग यूनिट, कन्ट्रौल यूनिट तथा वीवीपैट के प्रथम रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया आज कलक्टेªट स्थित एनआईसी में जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुयी।
गुरूवार को कलक्टेªट स्थित सूचना विज्ञान केन्द्र(एनआईसी) में जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 बसंत अग्रवाल, तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम की प्रथम रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया सम्पन्न हुयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम की प्रथम रैण्डमाइजेशन की कार्यवाही के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1399 मतदेय स्थलों हेतु रेण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज विधानसभावार बीयू, सीयू तथा वीवीपैट का रैण्डमाइजेशन करके राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के सामने पूर्ण कराया तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में रैण्डमाइजेशन के अनुसार विधानसभावार बक्सों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग यूनिट तथा कन्ट्रौल यूनिट को सुरक्षित रखने की कार्यवाही की जायेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 बसन्त अग्रवाल ने रैण्डमाइजेशन की प्रक्रिया के बारे में तकनीकी जानकारी दी और बताया कि रैण्डमाइजेशन प्रक्रिया में विधानसभा क्षेत्र हाथरस के 492 मतदेय स्थलों हेतु बी0यू0 591, सी0यू0 591 तथा वीवीपैट 640, विधानसभा सादाबाद के 455 मतदेय स्थल हेतु बैलेट यूनिट 546 कन्ट्रोल 546 तथा वीवीपैट 592 तथा विधानसभा सिकन्दराराऊ के 452 मतदेय स्थल हेतु बी0यू0 543, सी0यू0 543 तथा वीवीपैट 588 आवंटित की गयी हैं।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक मो0 मोइनुल इस्लाम, मुख्य विकास अधिकरी साहित्य प्रकाश मिश्र, तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी क्रमशः अंजली गंगवार, विपिन कुमार शिवहरे, वेद सिंह चौहान, उप जिलाधिकारी सासनी नीतू रानी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सुमेश अग्रवाल, जिला पंचायतराज अधिकारी, जी0डी0 जैन, पंकज माहेश्वरी तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।