आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो:डीएम,एसपी के साथ किया शहर भृमण

हाथरस । आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आज से लागू की गई आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के साथ हाथरस शहर में भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने जानकारी दी है कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को होर्डिंग्स, बैनर तथा वाल पेंटिंग आदि को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए भ्रमण के दौरान अपर जिला अधिकारी मोहम्मद मोइनुल इस्लाम, उप जिलाधिकारी सदर अंजलि गंगवार, सीओ सिटी रुचि गुप्ता तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!