एबीवीपी ने जबलपुर अधिवेशन के लिये लांच किया पोस्टर

हाथरस। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जनपद हाथरस के कार्यकर्ताओं द्वारा जबलपुर मध्य प्रदेश में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन का निम्न कॉलेज कैम्पस DRB इण्टर कॉलेज, MLDV इण्टर कॉलेज, बगला इण्टर कॉलेज, एवं जिला कार्यालय ABVP लोहट बाजार में पोस्टर लांच किया गया ज्ञात हो यहां अधिवेशन 24 से 26 दिसंबर आयोजित होगा प्रान्त सह0 संपर्क प्रमुख जय शर्मा ने बताया की जबलपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर से लगभग 1000 प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। जितने देश की इच्छा से जुड़े विभिन्न मुद्दों एवं देश की वर्तमान परिस्थितियों पर भी चर्चा होगी एवं प्रस्ताव पारित किए जाएंगे । इस मौके पर हाथरस विस्तारक राज मिश्रा,जिला सह0 संयोजक जय ललिता , नगर मंत्री गौरव रावत, जिला शोशल मीडिया रोहित अग्रवाल, रजत गैतम , देव शर्मा,आशीष, सुहाना , अंजली,मोहिनी कुशवाहा,रिया, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!