जलनिगम के अधिकारीयों की मनमानी से परेशान हो रही जनता, विष्णुपुरी में 5 माह से टूटी है सड़क

हाथरस। अम्रत योजना में डाली जा रही पेयजल पाइप लाइन आम जनता के लिये भारी परेशानी का कारण बनी हुई है। टूटी सड़कों को जलनिगम ठीक नही कर रहा । टूटी फूटी सड़को पर आम लोगों का चलना मुश्किल हो रहा। ऐसा हालत वार्ड 05 की विष्णुपुरी मोहल्ले में गली न 04 का है ।जहां पिछले 5 माह से सड़क टूटी पड़ी है लेकिन कोई भी ठीक करने वाला नही है। कई बार बच्चे इन टूटी सड़कों में गिरकर घायल हो गये। लेकिन स्थानीय निवासी बेचारे क्या करें कोई सुनने वाला नही। हमारे प्रतिनिधि आशीष सेंगर ने जब स्थानीय सभासद नारायण लाल से बात की तो उनका कहना है कि कई बार जल निगम के जेई को सड़क ठीक कराने को बोला लेकिन हर बार उन्होंने जल्द ठीक करने की बात तो कही लेकिन सड़क आज तक ठीक नही कराई। जलनिगम के अधिकारी मनमानी कर रहे है ओर परेशानी जनता को हो रही है। अधिकारियों ने भी पूरी तरह आंखे बंद कर ली है। अब जलनिगम की कारगुजारी को उच्च अधिकारियों से अवगत कराएंगे।

error: Content is protected !!