सीडीओ ने की विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकरी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

हाथरस । जनपद के नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने जनपद के सभी अधिकरियों के साथ भेंट वार्ता की।
इसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकरी योजनाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए विकास कार्यों में तेजी लाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी ने जनकल्याणकारी योजनाओं, गरीबी उन्मूलन, रोजगारपरक योजनाओं एवं विभागीय कार्याे तथा पेंशन, राशन, आयुष्मान भारत योजना, उद्योगो की स्थापना, पेय जल योजना आदि जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभागीय अधिकारियों को पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिये। जिससे अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजनायों का लाभ प्राप्त हो सकें।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी डी.के. सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन, जिला कृषि अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी मौ0 आजम, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रतिभा पाल, उपायुक्त उद्योग दुष्यंत कुमार, एक्स0ई0एन पीडब्लूडी, एक्स0ई0एन विद्युत, नलकूप, सिंचाई, आदि विभागों के अभियन्ता तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!