जाट समाज के युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता,जिलाध्यक्ष ने दुपट्टा उड़ा किया स्वागत

हाथरस। जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय पर जाट समाज के युवाओं ने की कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण आज जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा आगरा रोड पर जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मथुरा प्रसाद के अथक प्रयासों से सादाबाद विधानसभा मुरसान ब्लाक के जाट समाज के युवाओं ने की कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले कृष्णा चौधरी सचिन सोलंकी धर्मेंद्र चौधरी रविंद्र राइया विनय चौधरी आदि साथियों ने अपने साथियों के साथ की कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने सभी को तिरंगा दुपट्टा उड़ा कर दिलाई कांग्रेस की सदस्यता यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मथुरा प्रसाद ने सभी की सदस्यता रसीद भर कर दी जिलाध्यक्ष ने कहा कि युवा वर्ग कांग्रेश की ओर देख रहा है क्योंकि वे समझ गए कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में ही युवाओं को रोजगार और मान सम्मान और सुरक्षा मिल सकती है योगी सरकार में यदि सबसे ज्यादा किसी का शोषण हुआ है तो वह युवाओं का हुआ है चाहे परीक्षाओं के पेपर आउट होकर हो या अपनी मांग को लोकतंत्र में रखने पर लाठीचार्ज का सामना करना हो योगी और मोदी सरकार में युवा वर्ग का शोषण हुआ है इस अवसर पर कुलदीप कुमार सिंह विनोद कुमार शर्मा शशि गुरु हरि शंकर वर्मा कपिल कुशवाहा ऋषि पाल चौधरी योगेंद्र कुशवाहा कपिल नरूला बीना गुप्ता एडवोकेट संजय कप्तान आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!